चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के अधिकारियों ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि अगले सीजन में भी कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई के लिए ही खेलते नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा कि नीलामी में पहले रिटेंशन कार्ड का इस्तेमाल टीम के कप्तान को रिटेन करने के लिए किया जाएगा।
सीएसके के अधिकारी ने कहा- रिटेंशन होगा ये सच है, लेकिन कितना रिटेंशन करेंगे ये फिलहाल तय नहीं है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो रिटेंशन की प्रक्रिया एमएस धोनी के लिए मायने नहीं रखती। उनके केस में वो सेकेंडरी चीज होगी। हम उनके लिए अपना पहला रिटेंशन कार्ड प्रयोग करेंगे। जहाज को अपने कैप्टन की जरूरत है और ये इस बात का भी प्रमाण है कि वो अगले साल खेलेंगे। धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने आईपीएल-2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हरा कर चौथी बार खिताब जीता है। मैच के बाद जब कमेंटेटेर हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा कि आप अपने पीछे एक विरासत छोड़कर जा रहे हैं। इस पर धोनी ने मजेदार जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने अब तक आईपीएल छोड़ी नहीं है।
चौथी बार आआईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी ने अपने भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा था- मैंने यह पहले भी कहा है, यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है। दो नई टीमों के आने के साथ हमें यह तय करना होगा कि सीएसके के लिए क्या अच्छा है। यह मेरे शीर्ष तीन या चार में रहने के बारे में नहीं है। यह सुनिश्चित करना होगा कि फ्रेंचाइजी को नुकसान न हो। हमें यह देखना होगा कि अगले 10 वर्षों तक कौन योगदान दे सकता है।
