टी-20 क्रिकेट मैच में भारत-पाकिस्तान के बीच आज शाम होने वाले मैच को लेकर भारतीय फैंस खासे उत्साहित हैं। करवाचौथ पर क्रिकेट प्रेमी महिलाओं ने खेल मैदान में ही देश की जीत के लिए चौथ माता से दुआएं कीं। मैच में रुचि रखने वाले युवाओं ने भी भगवान से भारत की जीत की प्रार्थन की।
बांसवाड़ा में रातीतलाई स्थित भारत माता मंदिर में तो रविवार सुबह बाकायदा भारत की जीत के लिए यज्ञ कुंड में आहुतियां दी गईं। रामस्वरूप महाराज के साथ युवाओं ने इस धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया। मैदान में भारत की जीत के लिए मंत्रोच्चार किए गए।
रामस्वरूप महाराज ने बताया कि क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को हर बार मुंह की खानी पड़ती है। क्रिकेट के मुकाबले में भारत की जीत तय करने के लिए रविवार को विशेष मंत्रोच्चार के साथ हवन कराया गया है। ऐसा करने से भारतीय बल्लेबाजों को आध्यात्मिक ऊर्जा मिलेगी। बल्लेबाज रनों की बौछार करेंगे। उन्होंने कहा कि देश की दीपावली तो कायदे से आज होगी। जैसे-जैसे भारत के रन बनेंगे, मंदिर में आतिशबाजी की जाएगी। इसकी तैयारी कर ली गई है।
