राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के कारण सीकर, नागौर, पाली, जोधपुर सहित 7 जिलों में रविवार को हल्की बारिश हुई। उत्तरी भारत में सर्किय पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले दो दिन से 30 से 40 किलोमीटर की गति से ठंडी हवाएं चल रही है। इससे तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम में बदलाव हुआ है। बीकानेर व जोधपुर संभाग में आज सुबह से ही बादल छाए रहे। तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि के भी आसार बने।
मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जोधपुर, नागौर के अलावा कई जिलों में बारिश के संकेत दिए थे। 23 अक्टूबर को भी बादल छाए रहे। कई जिलों में हल्की बरसात हुई थी। आज सुबह पाली, जोधपुर, सीकर व नागौर में बारिश हुई। पाली में तेज बरसात से सड़कों पर पानी भर गया। अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने पर दिन और रात के तापमान में भी गिरावट होगी।
कश्मीर में बर्फबारी होने के कारण जयपुर, अलवर, दौसा सहित कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर की गति से तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने पर बादल हटने पर सर्दी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही रात के तापमान में भी गिरावट होगी। मौसम विभाग का मानना है कि दीपावली तक मौसम में काफी बदलाव आएगा। सर्दी भी शुरू हो जाएगी।
