जियोफोन नेक्स्ट की बिक्री शुरू हो चुकी है। स्मार्टफोन की कीमत 6499 रुपए है। इसे 1999 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। हालांकि इस मोबाइल की दो बातें कंपनी के दावों की पोल खोल रहे हैं।
इस स्मार्टफोन से जुड़े सभी डॉक्युमेंट्स में बैटरी की कैपेसिटी 3500एमएएच बताई गई है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये 3400 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले प्रोडक्शन ब्यौरे में ये लिखा है कि बैटरी की रेटेड वैल्यू 3400 एमएएच है। ये रिमूवेबल लिथियम पॉलीमर बैटरी है। बैटरी पर भी 3400 एमएएच कैपेसिटी का ही जिक्र है। यानी बैटरी कैपेसिटी 100 एमएएच कम है।
जियोफोन लॉन्चिंग से ठीक पहले कंपनी ने इसकी मेकिंग का ये वीडियो जारी किया था। इसमें कहा गया कि ये स्मार्टफोन भारत में, भारत के लिए और भारतीयों ने बनाया है। मगर स्मार्टफोन की बैटरी कुछ और ही कहानी बयां करती है। बैटरी पर 3400 एमएएच लिखे होने के साथ ही इस पर ‘मेड इन चाइना’ का भी जिक्र है। मतलब, फोन की बैटरी भारत में नहीं, बल्कि चीन में तैयार की गई है। इस बैटरी को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) द्वारा मान्यता दी गई है।
फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। ये नाइट मोड, पोट्रेट मोड और एचडीआर मोड को सपोर्ट करता है। फोन में कुछ फेस्टिवल फिल्टर्स भी मिलेंगे। बैटरी के बारे में कंपनी का दावा है कि एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह 36 घंटे तक काम करेगी। फोन में हॉटस्पॉट का ऑप्शन भी मिलेगा।
