
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2019-20 का नतीजा पुलिस विभाग को फिर से जारी करना होगा। राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ ने परीक्षा के प्रश्नों और उनके सही उत्तरों में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर लगी याचिकाओं का निपटारा करते हुए यह आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा है कि मामले में विषय विशेषज्ञ कमेटी गठित की जाए। उस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर 1 महीने में दोबारा से परीक्षा परिणाम जारी किया जाए।
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने वाले राजेन्द्र कुमार मीणा, कृष्ण कुमार मीणा समेत 4 जिलों भिवाड़ी (अलवर), चूरू, बीकानेर की तीसरी बटालियन, पाली के कैंडिडेट्स की याचिकाओं पर शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट, जयपुर की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। जस्टिस महेन्द्र कुमार गोयल की बेंच ने मामले में लिखित परीक्षा को लेकर एक विषय विशेषज्ञ कमेटी गठित करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा है कि उस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर 1 महीने में दोबारा परिणाम जारी किया जाए। याचिकाकर्ता के एकवोकेट रामप्रताप सैनी ने बताया कि राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 (संशोधन के बाद 2020) प्रदेशभर में 7 नवम्बर को 2020 को आयोजित हुई थी। कॉन्स्टेबल सामान्य और चालक के 5 हजार से ज्यादा पदों के लिए हुई इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में कई प्रश्न ऐसे थे, जिनके उत्तर परीक्षार्थियों ने सही दिए थे, लेकिन पुलिस विभाग ने उत्तर को गलत माना। कई प्रश्न पूछने का तरीका ही गलत था।कोर्ट को प्रश्नों की जानकारी दी गई। साथ ही, पुलिस विभाग की ओर से जारी की गई उत्तर कुंजी और कैंडिडेट की ओर से दिए गए जवाब की भी जानकारी दी गई।