राजस्थान में गरीबों को नवम्बर माह का मुफ्त अनाज दिसम्बर में मिलेगा। मतलब, इस महीने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को अनाज खरीदकर पेट भरना होगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमडीकेएवाई) के तहत नवम्बर माह में उचित मूल्य दुकानदारों को आवंटित गेहूं का वितरण लाभार्थियों को दिसम्बर माह में किया जाएगा। पीएमजीकेएवाई के तहत प्रति माह पांच किलो गेहूं प्रति व्यक्ति निःशुल्क वितरित किया जाता है।
शासन सचिव ने प्रदेश के सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे पीएमजीकेएवाई योजनान्तर्गत नवम्बर माह का आवंटित गेहूं उपभोक्ताओं को दिसम्बर माह में वितरित किया जाना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के दौरान भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को पांच किलो गेहूं व एक किलो चना प्रति परिवार प्रति माह के हिसाब से अप्रेल से नवम्बर 2020 तक वितरित किया गया । वर्ष 2021 में कोविड की दूसरी लहर के दौरान जून से नवम्बर 2021 तक इस योजना का लाभ फिर दिया गया। अब केन्द्र सरकार द्वारा योजना को मार्च 2022 तक बढाए जाने से लाभान्वितों को मुफ्त अनाज मार्च तक वितरित किया जाएगा।
