
केंद्र सरकार घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडरों का वजन कम करने की तैयारी में है।अभी सिलेंडरों का वजन 14.2 किलोग्राम होने से इसकी ढुलाई में महिलाओं को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार इसके वजन में कमी लाने सहित विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। इससे पहले एक सदस्य ने सिलेंडर के भारी होने से महिलाओं को होने वाली परेशानी का जिक्र किया था।पुरी ने इसके जवाब में कहा कि हम नहीं चाहते कि महिलाओं और बेटियों को खुद ही सिलेंडर का भारी वजन उठाना पड़े और इसके वजन में कमी लाने पर विचार किया जा रहा है। हम एक रास्ता निकालेंगे, चाहे वह 14.2 किलोग्राम वजन को कम कर पांच किलोग्राम का बनाना हो या कोई और तरीका… हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, इस बीच ग्राहकों के लिए अच्छी खबर यो आ रही है कि रसोई गैस पर एक बार फिर से सब्सिडी दी जा रही है। ग्राहकों के खाते में सब्सिडी के पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। जानकारी के अनुसार एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है। हालांकि, कुछ ग्राहकों को 158.52 या 237.78 रुपये सब्सिडी मिल रही है। ऐसे में इस पर भ्रमबना हुआ है।