
विक्की-कटरीना की शादी से चर्चा में आया फोर्ट बरवाड़ा कभी खंडहर हुआ करता था। रेनोवेशन के बाद यहां पहली शाही शादी हो रही है। इसे फाइव स्टार होटल (सिक्स सेंस)का लुक देने के लिए 10 साल का समय और करीब 150 करोड़ रुपए खर्च हुए। दो सितारों की शादी से यह किला देशभर में चर्चित हो गया है।


इस होटल में कई सुइट हैं। सबसे महंगे सुइट का एक दिन का टैरिफ 7 लाख रुपए है। यहां 100 से ज्यादा कमरे हैं। दरअसल, इस किले का असली नाम ‘चौथ का बरवाड़ा’ है। यह सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस किले के मालिक पृथ्वीराज सिंह हैं, जो कि बरवाड़ा परिवार के राजा मानसिंह के परिवार से हैं। पृथ्वीराज ने इस किले को लीज पर देकर एक भाग में भव्य होटल बनवाया है। अक्टूबर में ही ये होटल शुरू हुआ है। ऐलिमेंटल स्टूडियो की ओर से इसका डिजाइन तैयार किया गया था।