
महंगाई के खिलाफ जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आने की संभावना कम है। उनका प्रोग्राम अभी फाइनल नहीं हुआ है, इसलिए उनके आने पर संशय बना हुआ है। कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा कि सोनिया के आने की सूचना कल सुबह ही मिलेगी। रैली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आने का प्रोग्राम तय है।
रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला से सोनिया गांधी के आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब अजय माकन देंगे। सवाल पूछते ही सीएम अशोक गहलोत ने अजय माकन के कान में कुछ कहा। इसके बाद माकन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के रैली में आने के बारे में सूचना कल सुबह ही मिल पाएगी। राहुल गांधी और सभी बड़े नेता कल रैली में शामिल होंगे।
कांग्रेस के बड़े नेताओं का जयपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। राहुल गांधी रविवार सुबह दिल्ली से जयपुर विशेष विमान से आएंगे। जयपुर एयरपोर्ट से वे हेलिकॉप्टर के जरिए सीधे विद्याधर नगर स्टेडियम जाएंगें। इस बार किसी तरह का रोड शो नहीं रखा गया है। इसके लिए वहां विशेष हेलीपैड भी बनाया गया है।महंगाई के खिलाफ जयपुर की रैली के बहाने राहुल गांधी को मोदी विरोध का राष्ट्रीय चेहरा बनाने की कोशिश की जा रही है। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार ममता बनर्जी की यूपीए के सामने पेश की गई चुनौती के बाद अब राहुल गांधी को केंद्र विरोध का प्रमुख चेहरा बनाने की कवायद की जा रही है।