विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। इसबीच नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को एक खास इंटरव्यू में कहा है कि लोग क्या बोल रहे हैं उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी रोहित के पक्ष में खुलकर आ गए हैं।
रोहित का मानना है कि टीम का पूरा फोकस लक्ष्य हासिल करने पर होना चाहिए, जिसके लिए खिलाड़ियों के बीच मजबूत बॉन्ड बनाने की जरूरत है। वहीं, गांगुली ने कहा, कुछ साल पहले खेले गए एशिया कप (2018) में रोहित की कप्तानी में ही टीम को जीत मिली थी, उस टीम में विराट कोहली नहीं थे। कोहली के बिना भी टीम को जीत मिली थी, इससे पता चलता है कि रोहित की कप्तानी में हमारी टीम कितनी मजबूत थी।
गांगुली ने आगे कहा, रोहित शर्मा शानदार कप्तान हैं, तभी चयनकर्ताओं ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। वो टीम को बहुत आगे ले जाएंगे। आईपीएल में उन्हीं की कप्तानी में मुंबई की टीम ने पांच बार टाइटल जीता है। उन्होंने बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम को जीत दिलाई है। उनके पास एक बेहतरीन टीम है और उम्मीद है कि टीम इंडिया आगे काफी सफलता हासिल करेगी।
