
अब यूआईडीएआई ने आधार कार्ड क्षेत्रीय भाषाओं में भी बनवाने की सुविधा दे दी है। लोग अपने क्षेत्र के हिसाब से आधार कार्ड में भाषा अपडेट करवा सकेंगे।यह काम आधार सेवा केंद्र में जाकर कर सकते हैं या खुद ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकेगा। हालांकि इसके लिए कुछ अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा।
आमजन अपने आधार कार्ड को अंग्रेजी व हिंदी के अलावा उर्दू, पंजाबी, असमिया, तेलगू, तमिल, बंगाली, कन्नड़, उडिय़ा, मलयालम व मराठी भाषा में बदलवा सकते हैं।