दिल्ली और महाराष्ट्र में 24 गंटों के भीतर ओमिक्रॉन के 113 नए मामलों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र के 6 मामलों में से 4 मामले मुंबई एयरपोर्ट पर हुए जांच में सामने आए हैं। वहीं पुणे और पिम्परी चिंचवाड़ में एक-एक ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं। देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित फिलहाल महाराष्ट्र (54) में हैं। देश में अब तक मिले ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 152 हो गई है।
गुजरात में विदेश से लौटे 3 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या अब 10 हो गई है। 2 संक्रमित ब्रिटेन से लौटे थे। वहीं, 1 संक्रमित दुबई से लौटी थी। ब्रिडेन से लौटे संक्रंमितों में 45 साल का एनआरआई और 15 साल का बच्चा भी शामिल है।
इधर, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 107 नए संक्रमित मिले हैं। यह आंकड़े 28 जून के बाद सबसे ज्यादा है। राज्य में कोरोना से 1 मौत भी दर्ज की गई है। पिछले 10 दिनों में ये पहली मौत है। यहां कोरोना की वजह से दिसंबर में 3, नवंबर में 7, अक्टूबर में 4 और सितंबर में 5 मौतें हुई है।
