
राजस्थान में रिकॉर्डतोड़ सर्दी पड़ रही है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने प्रदेश को जमा दिया है।
पहली बार राजस्थान में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक केवल बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। पिछले तीन दिन से पांच से ज्यादा जिलों में न्यूनतम तापमान माइनस में जा रहा है।सीकर के फतेहपुर में लगातार चौथे दिन भी तापमान माइनस में दर्ज हुआ। वहीं, चूरू, सीकर, करौली, जोबनेर में भी आज न्यूनतम तापमान माइनस में रहा। इन शहरों में आज भी खुले इलाकों में बर्फ की परत जमी नजर आई। इधर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नागौर जैसे शहर जो कल जमाव बिंदु पर पहुंच गए थे, वहां आज तापमान में बढ़ोतरी हुई, लेकिन ठण्ड से कोई खास राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के मुताबिक 21 दिसंबर से तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी और सर्दी का असर थोड़ा बहुत कम होगा।