
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के रोमांचक मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-3 से हरा कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। भारत इस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहा वहीं, पाकिस्तान टीम चौथे पायदान पर रही।
भारत के लिए मनप्रीत सिंह, सुमित, वरुण कुमार और आकाशदीप सिंह ने गोल किए जबकि पाकिस्तान के लिए अब्दुल राणा, अफराज और अहमद नदीम ने स्कोर किया।
मैच के फुट टाइम तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा। एक्ट्रा टाइम में बाजी अपने नाम करते हुए ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
आखिरी 15 मिनट में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। वरुण ने एक्ट्रा टाइम के शुरू होते ही गोल कर टीम को 3-2 से आगे कर दिया। इसके बाद आकाशदीप ने ललित के पास पर पाकिस्तानी गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर अंतर 4-2 कर दिया। इसके ठीक बाद पाकिस्तान की तरफ से एक गोल किया गया। लेकिन इसके बाद भारत के खिलाफ वह बराबरी हासिल नहीं कर पाए। मैच का नतीजा 4-3 से भारत के हक में गया और पाक टीम मायूस लौटी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में साउथ कोरिया ने पाकिस्तान को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 6-5 से हराया था, जबकि टीम इंडिया को जापान के खिलाफ 5-3 से हार का सामना करना पड़ा था।