‘बुली बाई’ नाम के ऐप पर मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। उनके खिलाफ नफरत और गंदी-गंदी बातें लिखी जा रही हैं। दरअसल, बुल्ली बाई ठीक उसी तर्ज पर काम करता है जिस तर्ज पर कुछ दिन पहले सुल्ली डील ऐप आया था।
रिपोजिटरी होस्टिंग सर्विस गिटहब पर बनाए गए इस विवादास्पद मोबाइल ऐप में मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को उनकी सहमति के बिना अपलोड किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जता रहे है। ‘बुली बाई’ ऐप को कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों की नीलामी करते हुए पाया गया है। कुछ महीनों पहले कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने इसी तरह का ऐप ‘सुल्ली डील’ बनाया था, जिसमें सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स से ली गईं तस्वीरें अपलोड और नीलाम की गईं। सोशल मीडिया पर नाराजगी के बाद ऐप को हटा दिया गया था।
‘बुली बाई’ ऐप पर इस बार ट्विटर और फेसबुक पर दमदार मौजूदगी रखने वाली 100 महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। मीडिया समेत दूसरे फील्ड की महिलाओं ने कहा है कि इस घटिया प्लेटफॉर्म पर उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है। अपनी फोटो पब्लिक होने के बाद एक महिला पत्रकार ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है। शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक महिला ने ट्वीट किया, ‘हालांकि अभी मुझे मेरी फोटो यहां देखने को नहीं मिली, लेकिन मेरा नाम भी ‘बुली बाई’ लिस्ट में शामिल है। यह बेहद शर्मनाक है कि हमें ये सब भुगतना पड़ रहा है। मैं इस सूची को साझा नहीं कर रही, क्योंकि कई ऐसी महिलाएं हैं जो इसे सार्वजनिक नहीं करवाना चाहेंगी। ट्विटर पर कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, किसी को ऑनलाइन “बेचना” एक साइबर अपराध है और मैं पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने की अपील करता हूं। अपराधी दंड के पात्र हैं।
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बुल्ली डील्स को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन साइटों को ब्लॉक दिया। सुल्ली डील्स के बाद बुल्ली डील्स के आने को लेकर उन्हें 30 जुलाई और 6 सितंबर को सूचना एंव प्रसारण मंत्री को लेटर लिखा था, जिसका जवाब दो नवंबर को मिला। इसपर सूचना तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सफाई देते हुए कहा है कि गिटहब ने उन्हें एक जनवरी की सुबह को ही बताया है कि इस यूजर को ब्लॉक कर दिया गया है। कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉंस टीम और पुलिस इस बारे में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री सतेज पाटिल ने अपने बयान में बुल्ली बाई ऐप को बहुत ही परेशान करने वाला और शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा, मैंने इसके लिए सख्त निर्देश दिया है और वे इस पर काम कर रहे हैं। हालांकि महाराष्ट्र साइबर पुलिस और मुंबई साइबर सेल ने पहले ही जांच शुरू कर दी है और इस संबंध में एफआईआर दर्ज की जा रही है। निश्चिंत रहें, हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
