राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इस साल नए साल के जश्न में खूब शराब पी गई। अकेले 31 दिसंबर को राजस्थान में 77 करोड़ 82 लाख रुपए की शराब बिक्री हुई। इसमें 12 करोड़ 60 लाख रुपए की बीयर और 65 करोड़ 13 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब शामिल है। आबकारी विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले साल 2020 में यह आंकड़ा 70 करोड़ था। रोज की तरह 31 दिसंबर की रात 8 बजे तक ही शराब की दुकानें खुली थीं।
आबकारी विभाग के अनुसार देशभर के कई राज्यों में नए साल के जश्न पर रोक थी। ऐसे में बड़ी संख्या में सैलानी राजस्थान पहुंचे थे। शराब की बिक्री में इजाफा की यही वजह है। इस बार लोगों ने बीयर की तुलना में अंग्रेजी शराब को ज्यादा पसंद किया है। साल 2019 में लगभग 30 करोड़ रुपए की बीयर बिकी थी। इस बार ये आंकड़ा केवल 12 करोड़ 60 लाख रह गया।
साल 2019 में नववर्ष के स्वागत का जश्न मनाने में राजस्थान पीछे नहीं रहा था। यहां 31 दिसंबर 2019 की रात तक पूरे प्रदेश में 1 अरब 4 करोड़ की शराब बिकी थी। उस समय आयोजन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं थी। लोगों ने होटल, पब, फॉर्म हाउस, रिसॉर्ट में जमकर जाम छलकाए थे। उस समय तो आबकारी विभाग ने होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों की पार्टियों में शराब परोसने के लिए अस्थायी लाइसेंस भी जारी किए थे। इस वजह से भी विभाग को बंपर कमाई हुई।
