रीट 2021 में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिरे से खारिज कर दिया है। पद बढ़ाने की मांग को लेकर सचिन पायलट ने 10 दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी थी। गहलोत ने पायलट सहित सभी नेताओं और आंदोलनकारी छात्रों की मांग मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि रीट में पद नहीं बढ़ेंगे।
रीट में पद बढ़ाने की मांग के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- जहां तक रीट की बात है, इतनी बड़ी संख्या में रोजगार दे रहे हैं। एक लाख बच्चों को रोजगार मिल रहा है। जो बच्चे मांग कर रहे उन्हें आगे की तैयारी करनी चाहिए। पहली वाली वैकेंसी जिसके एग्जाम हो चुके हैं, ऐसा कभी होता नहीं है कि उसके पद बढ़ाए जाएं। जो बच्चे धरना दे रहे हैं, उनसे अपील करूंगा कि ऐसी मांग नहीं करनी चाहिए। उन्हें पढ़ाई करनी चाहिए, ताकि अगली बार उनका नंबर आ जाए।’
सचिन पायलट ने 10 दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखकर रीट में पद बढ़ाने की मांग की थी। पायलट के अलावा करीब 50 विधायकों ने भी चिट्ठी लिखकर पद बढ़ाने की मांग की थी। सीएम ने जिस तरह इस मांग को सिरे से खारिज किया है, उसकी सियासी हलकों में चर्चाएं हैं। सचिन पायलट की चिट्ठी से इसे जोड़कर देखा जा रहा है।
