रवीना ने गोविंदा की केमिस्ट्री जितनी अच्छी ऑन स्क्रीन थी, उतनी ही अच्छी दोस्ती ऑफ स्क्रीन आज भी है। हाल ही में फिल्म कम्पैनियन को दिए गए एक इंटरव्यू में रवीना ने गोविंदा से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है।
रवीन टंडन ने बताया कि कैसे गोविंदा ने मुश्किल वक्त में उन्हें सपोर्ट किया था। एक्ट्रेस ने कहा, मुझे आज भी याद है, मैं ची ची (गोविंदा) के साथ स्विट्जरलैंड में शूटिंग कर रही थी। उसी वक्त एक ऐसी खबर आई कि मैं परेशान हो उठी. मैं चुपचाप बैठी थी। गोविंदा मेरे पास आए और कहा, तुमने सुना? मैने कहा, क्या ?’ उन्होंने मुझे वो खबरे सुनाई और कहा, मैंने सुना और सोचा कि मैं वह पहला शख्स हूं, जो तुम्हे यह बता रहा है। उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और वहां मेरे पास बैठ गए। मैं खामोशी के साथ बैठी रही। फिर उन्होंने कहा, हिम्मत रख, हम लोग है न सब, साथ में हैं न।
