अमृतसर में गुरुवार को पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट में 125 पैसेंजर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फ्लाइट में कुल 191 पैसेंजर सवार थे। फ्लाइट इटली से पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आई थी। सभी संक्रमितों को अमृतसर में क्वारैंटाइन किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फ्लाइट में इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर वी.के. सेठ ने बताया कि फ्लाइट से आए सभी यात्रियों की कोविड जांच की गई, जिसमें संक्रमितों की पुष्टि हुई।
उधर, चंडीगढ़ पीजीआई में 197 डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 88 डॉक्टर शामिल हैं। पिछले तीन दिनों में ही 147 के करीब डॉक्टर और हेल्थ वर्कर पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमे से ज्यादातर दोनों डोज ले चुके थे। राहत की बात ये है कि सिर्फ एक में ही गंभीर लक्षण है, बाकी सभी में माइल्ड हैं।
इसबीच, दो केन्द्रीय मंत्री भी पॉजिटिव हो गए हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय तथा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार की जांच रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। गुजरात में 10 से 12 जनवरी तक होने वाले वाइब्रेंट गुजरात समिट को टाल दिया गया है। इस समिट का उद्घाटन पीएम मोदी करने वाले थे। राज्य में एक मंत्री और 5 आईएएस अफसर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
