राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण ख़ास लोगों को अपनी जद में लेता जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। तीनों ही नेताओं के कोरोना पॉज़िटिव होने की खबर आज उनके एक के बाद एक ट्वीट के ज़रिये सामने आई। केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के साथ ही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने बताया है कि कोरोना के शुरूआती लक्षण महसूस होने के बाद स्वास्थ्य जांच करवाई गई थी। रिपोर्ट में संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। तीनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही उनके संपर्क में आये लोगों को भी जल्द से जल्द स्वास्थ्य जांच करवाने और रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर आइसोलेट होने की अपील की है।
