कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में राजस्थान देश के टॉप-10 राज्यों में पहुंच गया है। देश में सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में है। राजस्थान में शनिवार तक 14166 केस मिल चुके हैं और रोजाना आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, गुजरात, झारखंड, उत्तरप्रदेश के बाद राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित है।
दुनियाभर में कोरोना के ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट की चर्चा है, लेकिन राजस्थान में कोरोना के 7 वैरिएंट संक्रमण फैला रहे हैं। यह जानकारी सामने आई है 5 हजार सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग पर हुई स्टडी से। एक माह के अध्ययन के बाद इसकी रिपोर्ट विशेषज्ञों ने सीएम अशोक गहलोत को दी है। यह गोपनीय स्टडी स्वास्थ विभाग ने गहलोत के निर्देश पर ही करवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में ओमिक्रान के अलावा डेल्टा के 3 रूप- अल्फा, कप्पा और अज्ञात वैरिएंट भी मिले हैं। विशेषज्ञों के अनुसार 15 जनवरी के बाद राज्य में खतरा बढ़ेगा। राज्य में कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस जयपुर में है। राज्य में इस वैरिएंट के कुल 373 केस मिले हैं, जिसमें 74 फीसदी केस जयपुर में मिले हैं। राजधानी में अब तक 275 केस सामने आ चुके हैं। जयपुर के बाद अजमेर दूसरा ऐसा शहर है, जिसमें इस वैरिएंट के संक्रमित 20 है। राज्य में एक दिन पहले शनिवार को ओमिक्रॉन के 82 नए संक्रमित मिले थे। चिन्ता की बात यह है कि इनमें भी सबसे ज्यादा 69 केस सिर्फ जयपुर में मिले थे। दूसरे राज्यों से आने वाले 4, चित्तौड़गढ़ में 1, जोधपुर में 1, सीकर में 2, अलवर में 3, करौली में 1, भरतपुर में 1 ओमिक्रॉन संक्रमित मिला था। अब तक जयपुर में 275, अजमेर में 20, दूसरे राज्यों से आने वाले 12, अलवर में 11, उदयपुर में 9, सीकर में 8, प्रतापगढ़ में 7, भीलवाड़ा में 7, कोटा में 6,जोधपुर में 4, बीकानेर में 3, सिरोही में 3, हनुमानगढ़ में 2, भरतपुर में 2, धौलपुर में 1, करौली में 1, झुंझुनूं में 1, चित्तौड़गढ़ में 1 ओमिक्रॉन संक्रमित मिल चुका है।
राजस्थान में 8 जनवरी को 4108 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं, 227 मरीज ही रिकवर हुए हैं। हॉटस्पॉट बने जयपुर में सबसे ज्यादा 1866 केस सामने आए । जोधपुर में 515 नए केस मिले । प्रदेश में एक्टिव केसों का आंकड़ा 10,287 से बढ़कर 14,166 पहुंच गया है। जालोर जिला ही कोविड की तीसरी वेव से अब तक बचा हुआ है। जहां जीरो केस रिकॉर्ड हुआ है।
कोविड से बचाव के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान में तेजी कर दी है। राजस्थान में 18 से ज्यादा उम्र के 92.5 फीसदी लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जिनकी संख्या 4 करोड़ 76 लाख 25 हजार 459 है, जबकि 76.1 फीसदी लोगों को कोविड की दूसरी डोज भी लग चुकी है। इनकी संख्या 3 करोड़ 62 लाख 43 हजार 357 है। 15 से 18 साल तक बच्चों की वैक्सीनेशन ड्राइव भी तेजी से चल रही है। इस एज ग्रुप के 38.6 फीसदी बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिनकी संख्या 17 लाख 95 हजार 442 है।
