
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन-डे सिरीज के लिए टीम इंडिया में 2 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है। टीम में शामिल 22 साल के युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदरकोरोना पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। इस कारण ऑफ स्पिनर जयंत यादव और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होनी है।अभी दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
सचिव जय शाह की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि वॉशिंगटन सुंदर पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे। इस कारण वे तीसरे टेस्ट में नहीं उतरे। वे अभी चोट से उबर रहे हैं। इस कारण जयंत यादव और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि सिराज 19 सदस्यीय टीम में बनाए रखे गए हैं।
वनडे सीरीज में केएल राहुल कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वनडे टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट के अलावा वनडे सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं। विराट कोहली से पिछले दिनों वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई थी। वे सिर्फ अब टेस्ट के कप्तान हैं।
वन-डे टीम इस प्रकार है–केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी औरजयंत यादव।