
खाटूश्यामजी मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। खाटू कस्बे में बढ़ते संक्रमण के चलते पहले कमेटी ने एकादशी, द्वादशी और रविवार को मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया था। पिछले गुरुवार कस्बे में एक साथ 50 से ज्यादा संक्रमित मिलने पर मंदिर मकर संक्रांति तक बंद किया गया था। बुधवार को वहां44 पॉजिटिव मिले। खाटू में अब तक 132 केस मिल चुके हैं।
श्री श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष शम्भू सिंह चौहान ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कमेटी ने आगामी आदेशों तक मंदिर के पट बंद रखने का फैसला लिया है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच नए साल के मौके पर 5 दिन में मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने यहां रैंडम सैंपलिंग करवाई। सैंपलिंग में स्थानीय दुकानदार निवासी, होटल संचालक और कर्मचारी तक कोरोना पॉजिटिव मिले। एडीएम धारा सिंह मीणा ने बताया कि संक्रमण को देखते हुए मंदिर कमेटी और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। कस्बे में आने वाले दोनों रास्तों तोरण द्वार और रींगस मोड़ पर भी बैरिकेडिंग की जाएगी।
राजस्थान में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण मरीजों का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर जा रहा है। 14 मार्च के बाद जब डेल्टा वैरिएंट से दूसरी लहर आई थी, तब कोरोना के 41 हजार मरीज 27 दिन में मिले थे। इस तीसरी लहर में ओमिक्रॉन के कारण ये संख्या महज 12 दिन में ही आ गई।दूसरी लहर में इतने केस मिलने के दौरान 136 मरीजों की जान भी जा चुकी थी, लेकिन इस बार राहत की बात ये है कि 17 मरीजों की ही मौत हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर में दूसरी लहर की तुलना में हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले संक्रमितों की संख्या बहुत कम है। इसके पीछे बड़ा कारण प्रदेश में डेवलप हुई हर्ड इम्यूनिटी है।