रोड सेफ्टी को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से सड़क पर दौड़ने वाली हर कार के सवार को अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।
गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि कारों में 6 एयरबैग को अनिवार्य करने के लिए उन्होंने अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी है। इससे सभी सेगमेंट की कारों में पैसेंजर की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। कार की कीमत और वैरिएंट का इससे कोई लेना-देना नहीं होगा। गडकरी ने कहा कि ये फैसला एम-1 कैटेगरी की कारों के लिए किया गया है। इस कैटेगरी में 5 से 8-सीटर कारें शामिल होती हैं। इस तरह अब मिड-रेंज की भी सभी कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य होंगे। इस फैसले के बाद कार में दो साइड एयर बैग और दो साइड करटेन भी लगेंगे, जिससे कार में पीछे बैठे यात्रियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
सरकार ने इससे पहले ड्राइवर सीट के लिए एयरबैग को अनिवार्य किया था। इस 1 जनवरी से सभी कारों में ड्राइवर के साथ-साथ को-पैसेंजर की भी सुरक्षा के लिए हर कार में दो एयरबैग अनिवार्य कर दिए गए हैं। अब सरकार के ताजे फैसले के बाद कार कंपनियों की लागत बढ़ेगी। एक एयरबैग की कीमत 1800 से 2000 रुपये के बीच बैठती है। ऐसे में 6 एयरबैग लगाने की कुल लागत 10 से 12 हजार रुपये के बीच आ सकती है। हालांकि सरकार का अनुमान है कि एयरबैग की डिमांड बढ़ने से इसकी लागत नीचे आएगी।
