
राजस्थान में सर्दी का दौर लगातार जारी है। शनिवार सुबह प्रदेश के अधिकतर शहर कोहरे की आगोश में रहे।इस दौरान जारी शीतलहर ने आम आदमी को परेशान कर दिया। लगातार सातवें दिन माउंट आबू का पारा माइनस में दर्ज किया गया।
मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में आज कोहरा छाया रहा। वहीं, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, करौली, सीकर, चूरू, बीकानेर में शीतलहर ने आम आदमी को परेशान कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों में तापमान शुष्क रहने की संभावना है। इससे लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिल सकती है।
मकर सक्रांति के बाद राजस्थान में एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी का दौर भी शुरू हो गया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में 1 से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार 17 जनवरी के बाद मौसम खुलने के साथ तापमान भी बढ सकता है। हालांकि इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में कोहरे और शीतलहर का दौर जारी रहेगा।
शुक्रवार को जयपुर में हुई पतंगबाजी से वायु प्रदूषण का स्तर 20 से 25 प्रतिशत तक बिगड़ा हुआ नजर आया। शनिवार सुबह जयपुर का औसत प्रदूषण का स्तर 175 से 180 के आसपास दर्ज किया गया। बीते सप्ताह यह स्तर 155 के आसपास था। प्रदेश के अन्य शहरों में भिवाड़ी में बीती रात का स्तर 350 के आसपास दर्ज किया गया। कोटा में 180, उदयपुर में 215 सहित अन्य जगहों पर भी स्तर 150 के पार दर्ज किया गया।