मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एख पिता पर बेटे या बहू का नहीं, बल्कि बेटी के जुल्म का मन को व्यथित कर देने वाला मामला सामने आया। बेटी से पिता इतने दु:खी हो गए कि आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
पूर्वी इंदौर में रहने वाले बुजुर्ग ने भरे गले से बताया कि बेटी बहुत प्रताडि़त करती है। बेटी ने मेरी दाढ़ी खींच दी और नाखून काट दिया। उन्होंने जेब से एक पुडिय़ा निकाली। इसमें नोंची गई दाढ़ी के बाल और नाखून थे। बेटी के जुल्म की कहानी सुनाते हुए बुजुर्ग कई बार दु:खी हुए और अधिकारी उन्हें ढांढस बंधाते रहे। ये बुजुर्ग पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पुलिस पंचायत में पहुंचे थे। बेटी के जुल्म पर डॉ. आरडी यादव, सन्नी मोदी व अन्य सांत्वना देते रहे। एडिशनल डीसीपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि बेटी मायके से आकर रहने लगी है। वह छोटी-छोटी बात पर बुजुर्ग पर गुस्सा करती है। बेटी को अगले बुधवार पंचायत में बुलाया है।
