राजस्थान के लिए कोविड की तीसरी लहर के बीच राहत भरी खबर है। प्रदेश में अब तेजी से मरीज रिकवर होने लगे हैं। पिछले 5 दिनों में संक्रमितों का रिकवरी प्रतिशत 17 से बढ़कर 47 पर पहुंच गया है। सीधे तौर पर 30 फीसदी रिकवरी रेट बढ़ी है। प्रदेश में 12 से 16 जनवरी तक कुल 16186 मरीज रिकवर हुए हैं, जबकि कुल 49 हजार 358 पॉजिटिव मिले हैं। 12 जनवरी को 1634 मरीज रिकवर हुए थे, जबकि 9488 पॉजिटिव केस मिले।हालांकि अभी कुल 17.22 फीसदी मरीज ही रिकवर हुए हैं।
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीज घटने लगे हैं। वहां सक्रिय मरिज की संख्या घटकर 83,982 हो गई है। 18,340 लोग रिकवर भी हुए हैं।
राजस्थान में 16 जनवरी को रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4686 हो गई। कोविड संक्रमित 10 हजार 6 नए मरीज मिले। रिकवर होने वाले मरीजों का प्रतिशत कुल पॉजिटिव मरीजों का 46.83 फीसदी है। रिकवरी रेट में यह बढ़ोतरी रोजाना हो रही है। पिछले 5 दिनों में इसमें बड़ी उछाल देखने को मिली है। इससे पहले 11 जनवरी को 853 मरीज रिकवर हुए, जबकि 6366 पॉजिटिव केस मिले। यानी तब 13.39 फीसदी मरीज ही रिकवर हुए।
इम्यूनोलॉजिस्ट और रेस्पिरेटरी डिजीज स्पेशियलिस्ट डॉ वीरेन्द्र सिंह यादव ने कहा- रिकवरी केस का जो रिजल्ट मिल रहा है, यह बहुत उत्साहित करने वाला है। अभी कुछ दिन सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है। पॉजिटिविटी रेट और पॉजिटिविटी केस को भी साथ में देखा जाना चाहिए। जब तक पॉजिटिविटी रेट घटकर निचले स्तर पर नहीं आ जाएगी, तब तक यह नहीं माना जा सकता है कि थर्ड वेव जा रही है।
राजस्थान के 15 जिलों में कोविड पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है। यह खतरे का स्तर माना जाता है। 8 जिले खतरे की ओर बढ़ रहे हैं। यहां संक्रमण रेट 5 से 10 फीसदी के बीच है। 9 से 15 जनवरी तक बीते सप्ताह के ये आंकड़े सामने आए हैं। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर, डूंगरपुर, धौलपुर, अलवर, जैसलमेर, बाड़मेर, सवाईमाधोपुर में 10 फीसदी से ज्यादा कोविड पॉजिटिविटी रेट रिकॉर्ड हुए हैं। जोधपुर 24.56 फीसदी संक्रमण रेट के साथ टॉप पर है। जयपुर 24.46 पॉजिटिविटी रेट के साथ दूसरे नम्बर पर है। उदयपुर में 22.96 तथा बीकानेर में 22.50 फीसदी कोविड पॉ़जिटिविटी रेट रिकॉर्ड हुई है।
