टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़कर सबको चौंकाने वाले विराट कोहली बीसीसीआई के साथ किसी भी तरह के समझौते के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने उन्हें अपने 100वें टेस्ट में कप्तानी करने का ऑफर दिया, जिसे विराट ने ठुकरा दिया है। विराट अब तक 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ फरवरी-मार्च में होने वाला मैच उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा।
विराट अपने करियर में कई बार यह संकेत दे चुके हैं कि निजी रिकॉर्ड्स में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। वे टीम की जीत को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं। विराट ने अपनी कप्तानी में 68 में से 40 टेस्ट में टीम को जीत दिलाई। अगर वे दो साल और कप्तान रह जाते तो मुमकिन है कि दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन जाते। लेकिन उन्होंने इस रिकॉर्ड को तवज्जो नहीं दी। इसलिए माना जा रहा है कि 100 टेस्ट में कप्तानी कर वे बिदाई लेने के मूड में नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने फोन पर विराट कोहली को 100वें टेस्ट में कप्तानी करने का ऑफर दिया था। इस पर विराट ने कहा – एक मैच से कोई अंतर पैदा नहीं होता है। मैं ऐसा नहीं हूं। इस तरह से नहीं सोचता हूं।
