केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में बदलाव किया है। एक सरकार ने इस योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। नए नियमों के तहत इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए अब राशन कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। किसानों को अन्य दस्तावेजों के साथ ही राशन कार्ड भी देना होगा। अगर किसान ऐसा नहीं करते हैं, तो उनकी किस्त रोक दी जायेगी। राशन कार्ड का नंबर आने के बाद ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल पाएगा। इस योजना में नए पंजीकरण कराने पर राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य होगा। इसके अलावा दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसे पीडीएफ में भी अपलोड करना होगा।
प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नये नियम के तहत सरकार ने अब इस योजना में राशन कार्ड देना अनिवार्य कर दिया है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को अपना राशन कार्ड नंबर, उसकी सॉफ्ट कॉपी के साथ आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी, बैंक पासबुक और शपथ पत्र जमा करना जरूरी होगा। देश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए पीएम किसान योजना की शुरुआत की गई थी। इसके तहत किसानों को साल में 3 किस्तों में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। हर 4 महीने में किसानों के खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।
