देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। कोरोना महामारी का साया तमाम त्योहारों औऱ आयोजनों पर दिखाई दिया है। इसी वजह से दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले परेड समारोह के लिए खास दिशा निर्देश जारी किए हैं। जारी गाइडलाइन के अनुसार राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले लोगों का कोविड के खिलाफ पूरी तरह से टीकाकरण होना आवश्यक है। इसके साथ ही 15 वर्ष से छोटी उम्र के बच्चों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कोरोना के बढ़ते खतरे का असर इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह पर दिखाई पड़ रहा है। दिल्ली पुलिस के दिशा निर्देशों के अनुसार 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले कार्यक्रम में लोगों को सभी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य किया गया है। जैसे फेस मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी होगा। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इन नियमों में किसी भी तरह के उल्लंघन को लेकर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए हैं।
अस्थाना ने एक दिन पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राजधानी में 27,000 से ज्यादा कर्मियों को तैनात किया गया है।
