राजस्थान में शीतलहर के बीच गलन भरी सर्दी का दौर जारी रहेगा। रात के तापमान में फिर से गिरावट दर्ज होना शुरू हो गई है। प्रदेश के सभी जिलों में बीती रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। माउंट आबू में दूसरे दिन मंगंलवार को भी तापमान माइनस में रहा। यहां तापमान माइनस 3 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि जोबनेर और चित्तौड़ में तापमान जमाव बिंदू पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर का दौर 28 जनवरी तक जारी रह सकता है। 31 जनवरी तक आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
प्रदेश में शीतलहर के कारण गंगानगर, चूरू, उदयपुर, कोटा समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री कम हो गया। मंगलवार को धूप निकली, लेकिन बादल आते-जाते रहे। पहाड़ों और मैदानों में ओस की बूंदें बर्फ की तरह जम गईं।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में दो दिन तक कुछ जिलों में अति शीतलहर रहेगी। सवेरे कोहरा भी दस्तक दे सकता है। 26 और 27 जनवरी को सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिले में अति शीतलहर की संभावना है। 26 जनवरी को सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़, बीकानेर, नागौर और जालोर में शीतलहर चलेगी। 27 जनवरी को अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़, बीकानेर, नागौर और जालोर में शीतलहर चलने की संभावना है। 26 जनवरी को झुंझुनूं, सीकर, अलवर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है।
राजस्थान में बीती रात सबसे कम तापमान माउंट आबू का दर्ज किया गया। आबू का माइनस 3 डिग्री और जयपुर के जोबनेर का 2.5 का दर्ज किया गया। चित्तौडगढ़ 2.2, फतेहपुर 3.2, करौली 5.2, जालौर 5.3, भीलवाड़ा 3.6, पिलानी 5.9, सीकर 5.0, कोटा 7.8, बूंदी 7.8, डबोक 4.5, बाड़मेर 8.9, जैसलमेर 5.4, जोधपुर 7.9, फलौदी 9.0, बीकानेर 7.3, चूरू 5.0, नागौर 5.9, बारां 3.9, जयपुर 8.5, चूरू 5, फतेहपुर क तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया।
