बिहार के बोध गया में सेना का एक विमान खेत में क्रैश हो गया। विमान को जब पहिया टूटने की वजह से सड़क तक ले जाना मुश्किल हुआ, तो वहां खड़े लोगों ने ‘जोर लगाके हईशा’ बोला और कंधों पर उठाकर इसे मुख्य सड़क तक ले आए।
जानकारी के अनुसार सेना का विमान सबदलह बिगहा गांव के खेत में गिरा, जिससे उसका एक पहिया क्षतिग्रस्त हो गया। क्रैश होने की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसमें सवार 2 जवानों को सुरक्षित निकाला। फिर उसे कंधे पर लादकर सड़क तक पहुंचा दिया।
विमान के गिरते ही बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई थी। सूचना मिलते ही सेना के जवान मौके पर पहुंचे और एक घंटे के भीतर एयरक्राफ्ट के सभी पार्ट को खोलकर ले गए। इस छोटे विमान ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एयरक्राफ्ट की डिजाइन इस तरीके से की जाती है कि किसी तरह की अनहोनी की स्थिति में जान-माल का नुकसान नहीं हो।
