शिक्षा संकुल में स्ट्रांग रूम से रीट पेपर चुराने वाले को-ऑर्डिनेटर रामकृपाल मीणा के जयपुर में गोपालपुरा इलाके में सरकारी भूमि पर बने तीन मंजिला कॉलेज भवन पर जेडीए ने आज बुल्डोजर चला दिया। जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने गोपालपुरा बायपास स्थित जगन्नाथ पुरी कॉलोनी में बने एसएस कॉलेज एवं एसएस पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग तोड़ दी।
रामकृपाल ने यहां 5916 वर्ग फीट में तीन मंजिला इमारत बना ली थी। इसमें कई साल से एसएस कॉलेज और एसएस पब्लिक स्कूल का संचालन कर रहा था। यह जमीन जेडीए स्वामित्व की है। इससे पहले जोन पांच की राजस्व, तकनीकी और प्रवर्तन शाखा ने मौका निरीक्षण किया था। जेडीए ने सबसे पहले स्कूल के सामने बने सरकारी जमीन पर बने करीब एक हजार वर्ग गज के मैदान व स्कूल कमरों और अन्य निर्माणों को ध्वस्त किया। यहां जेडीए संपत्ति का बोर्ड लगा दिया। वहीं चार मंजिल की स्कूल व कॉलेज की मुख्य बिल्डिंग को खाली कराने के साथ ही तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की।
रामकृपाल का निजी निवास भी इस कॉलेज में है। जेडीए दस्ते ने कार्रवाई से पहले स्कूल व कॉलेज खाली करने का नोटिस दिया था। हालांकि जेडीए दस्ते ने ही मजदूर लगाकर कॉलेज व स्कूल के अंदर से सामान को बाहर निकलवाया। जेडीए के मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि कार्रवाई दो दिन तक जारी रह सकती है। जब तक अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त नहीं किया जाएगा, तब तक कार्रवाई जारी रहेगी।
