उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग से हड़कंप मच गया है। यह घटना मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई है।
इस घटना को लेकर ओवैसी ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा, मैं मेरठ के किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं। वे कुल 3-4 लोग थे। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए। इसके बाद मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला हूं।
