चार साल की बच्ची से बलात्कार और फिर तालाब में डुबोकर हत्या के मामले में गुरुवार को पोक्सो कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई। संभवत: जयपुर पोक्सो कोर्ट की ओर से किसी आरोपी को दिया गया पहला मृत्युदंड है। पोक्सो कोर्ट में ट्रायल के दौरान 41 गवाहों के बयान करवाने के साथ ही 141 दस्तावेज साक्ष्य के तौर पर पेश किए गए। विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि कोर्ट ने आरोपी सुरेश को बच्ची की हत्या और बलात्कार का दोषी मानते हुए यह सजा सुनाई है।
जयपुर ग्रामीण के थाना क्षेत्र में चार साल की मासूम के अपहरण का 12 अगस्त 2021 को मामला सामने आया था। तालाब में बच्ची का मृत शरीर बरामद हुआ था। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तो उसमें बलात्कार के बाद हत्या करना उजागर हुआ। मासूम बच्ची से दरिंदगी का यह मामला काफी चर्चित रहा। नरेना व आसपास के क्षेत्र में घटना के बाद काफी आक्रोश फैल गया। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नरैना सीएचसी पर धरना-प्रदर्शन किया गया।
घटना की गंभीरता और लोगों के आक्रोश को देखते हुए जयपुर ग्रामीण एसपी ने जांच के बाद 25 अगस्त को कोर्ट में चालान पेश किया। आज कोर्ट ने आरोपी को मौत की सजा सुना दी।
