आईपीएल नीलामी के दौरान आज दोपहर सवा दो बजे बड़ी घटना हो गई। नीलामी करा रहे ह्यूज एडमीड्स अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद नीलामी रोक दी गई। ह्यूज एडमीड्स श्रीलंकाई खिलाड़ी वनिंदू हसरंगा की बोली के दौरान बेहोश हो गए। इस हादसे के तुरंत बाद नीलामी रोक कर जल्दी लंच ले लिया गया। ह्यूज एडमीड्स के स्वास्थ पर लेटेस्ट अपडेट ये है कि वो बिल्कुल ठीक हैं। इससे पहले बीसीसीआई ने नीलामी से ठीक एक दिन पहले अहम कदम उठाते हुए ऑक्शन लिस्ट में 10 और खिलाड़ियों को शामिल कर लिया था। पहले नीलामी में उतरने वाले खिलाड़ियों की संख्या 590 थी, जो बाद में बढ़कर 600 हो गई।
लंच से पहले के नीलामी में शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ 25 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। शिखर धवन के बाद नीलामी में अश्विन का नाम आया। आर अश्विन को 5 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स की टीम ने 9 करोड़ 25 लाख रूपए में खरीदा। लखनऊ की टीम ने क्विंटन डी कॉक को 6.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया है। श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में केकेआर ने अपने स्कवॉड में शामिल किया।
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना को कोई खरीदार नहीं मिला। सुरेश रैना ने बेस प्राइज 2 करोड़ रखा था, लेकिन उनका नाम आने पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनपर बोली नहीं लगाई। रैना का अनसोल्ड रहना चौंकाने वाला रहा।
