
राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा एवं उपाध्यक्ष सुशील पारीक ने मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं के लिए ‘राजीव गांधी पुरस्कार‘की घोषणा भी कर दी।
लाम्बा ने कहा कि बोर्ड राष्ट्रीय एकता, धर्मनिरपेक्षता तथा साम्प्रदायिकता सद्भाव के लिए युवाओं की भागीदारी की विशेष कार्य योजना तैयार करेगा।इसके लिए पंचायत स्तर पर कार्य किया जाएगा। राज्य सरकार हमेशा युवाओं के साथ है। सरकार ने खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिये कई अहम कदम उठाये हैं। इनमें खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरियां देने के साथ ही विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाया गया है।
पद ग्रहण समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना, राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया, राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष महादेव सिंह खण्डेला, राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़, अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त-विकास कॉर्पोंरेशन अध्यक्ष पवन गोदारा आदि उपस्थित रहे।