
झारखंड के गिरिडीह जिले में ‘बेवकूफ’ एक ब्रांड है। यहां बेवकूफ के नाम से कई होटल चल रहे हैं और सभी के नाम बड़े ही मजेदार हैं। बेवकूफ, महा बेवकूफ, बेवकूफ नंबर वन और श्री बेवकूफ आदि-आदि। इन होटलों के नाम जितने ही मजेदार हैं, उतने ही मजेदार और गुणवत्तापूर्ण भोजन कम दामों में मिलता है। इनमें मटन, मछली, अंडा से लेकर शाकाहारी भोजन तक उपलब्ध है, लेकिन सबसे प्रसिद्ध खाना नॉनवेज है।
इन होटलों के अजीबोगरीब नाम की वजह से लोगों में यहां पर खाना खाने की दिलचस्पी पैदा होती है। जिले के बाहर से कोई आता है, तो स्थानीय लोग होटल बेवकूफ में ही लाकर खाना खिलाते हैं।
होटल बेवकूफ नाम रखने के पीछे बहुत ही दिलचस्प कहानी है। सबसे पहले बेवकूफ होटल के संचालक बीरबल प्रसाद ने बताया कि लगभग 50 वर्षों से बेवकूफ होटल चल रहा है। एक बार कुछ लोग यहां पर आए हुए थे और खाना खाकर पैसा दिए बगैर चले गए। बाद में होटल संचालक को पता चला कि वे लोग हमें बेवकूफ बना कर चले गए, तो उन्होंने खुन्नस में होटल का नाम ही बेवकूफ रख दिया। उसके बाद यह होटल चल पड़ा। बेवकूफ नाम की लोकप्रियता को देखते हुए और भी बेवकूफ नाम के होटल खोल दिए गए हैं।