
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। बैंक ने कहा है कि 26 और 27 फरवरी, 2022 को कंप्लेंट सर्विस पोर्टल कुछ घंटे के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा। ऐसे में ग्राहक जरूरी डिजिटल लेनदेन जल्द पूरा कर लें।
एसबीआई ने ट्विटर अकाउंट के जरिए ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे हमारे साथ बने रहें क्योंकि हम एक बेहतर बैंकिंग एक्सपीरिएंस प्रदान करने का प्रयास करते हैं।ग्राहकों के लिए 26 फरवरी की रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक बैंक की कंप्लेंट पोर्टल की सेवा उपलब्ध नहीं होगी। इस दौरान ग्राहक किसी भी तरह की शिकायत, पूछताछ आदि के लिए बैंक के टोल फ्री नंबर 1800112211/18001234/18002100 पर संपर्क कर सकते हैं।