देश के दूसरे सबसे बड़े रिटेलर फ्यूचर रिटेल लिमिटेड ने अपने अधिकतर ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर का ऑपरेशन्स बंद कर दिया है। कंपनी के अधिकतर स्टोर रविवार को बंद रहे। एक न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज फ्यूचर ग्रुप के टेक ओवर की प्रक्रिया में है।
फ्यूचर ग्रुप लीज रेंट नहीं चुका पा रही थी और इसके बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज किशोर बियानी की अगुवाई वाले फ्यूचर ग्रुप के उन रिटेल स्टोर की रिब्रैंडिंग करेगी, जिन्हें कंपनी ने लीज पर लेकर फ्यूचर ग्रुप को सब लीज पर दिया है। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर ग्रुप के कर्मचारियों को नौकरियों का ऑफर भी दिया है।
इस रविवार को बिग बाजार रिटेल चेन के अधिकतर स्टोर बंद रहे। कंपनी की वेबसाइट से भी रविवार को ऑर्डर प्लेस नहीं सका। फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज से इस बारे में पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं मिला है। फ्यूचर ग्रुप ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया था कि कंपनी अपने ऑपरेशन्स में कमी ला रही है।
