
आईपीएल 2022 के मुकाबले शुरू होने से पहले गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। पैर में लगी चोट के कारण तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस टी20 लीग के अधिकांश मुकाबले नहीं खेल सकेंगे। पिछले दिनों वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान वे चोटिल हो गए थे। चाहर को चेन्नई ने ऑक्शन में 14 करोड़ रुपए में खरीदा है। एमएस धोनीकी कप्तानी में सीएसके ने 4 बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है। मौजूदा सीजन से कुल 10 टीमें उतर रही हैं। फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 5 बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है।
एक खेल पत्रिका की खबर के अनुसारदीपक चाहर की चोट गंभीर है और उन्हें ठीक होने में कई हफ्ते लग सकते हैं। टीम अभी उनकी चोट के फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। चाहर अभी एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। यह तेज गेंदबाज नई गेंद से विकेट चटकाने में माहिर है। चाहर को ऑक्शन में खरीदने में दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने भी बड़ी दिलचस्पी दिखाई थी।
29 साल के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का प्रदर्शन टी20 में बेहतरीन रहा है। वे ओवरऑल 118 पारियों में 24 की औसत से 134 विकेट ले चुके हैं।7 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। वे 3 बार 4 और 2 बार 5 विकेट भी झटक चुके हैं। इसके अलावा वे एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं। अहम मौकों वे बल्ले से भी कमाल कर चुके हैं।