उत्तर प्रेदेश के पूर्वांचल में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर आज मतदान के दौरान गुजरात पुलिस की ड्यूटी को लेकर हंगामा मच गया है। किसान नेता योगेंद्र यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें गुजरात पुलिस का एक जवान कह रहा है कि योगी ही आएगा।
यादव ने इस वीडियो के साथ चुनाव आयोग को टैग किया है। साथ ही लिखा- देखिए! गुजरात पुलिस यूपी में चुनाव कराने आई। वीडियो वायरल होने के बाद योगी ही आएंगे…कहने वाले गुजरात पुलिस के जवान को ड्यूटी से हटा दिया गया है। मिर्जापुर पुलिस ने इसकी जानकारी दी। हालांकि इससे पहले वाराणसी के डीएम ने कहा था कि वाराणसी में कहीं पर भी गुजरात पुलिस की ड्यूटी नहीं लगी है। चंदौली और मिर्जापुर में गुजरात पुलिस की चुनावी ड्यूटी लगाई गई है।
किसान नेता योगेंद्र यादव तथा रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्वीट करके लिखा कि चुनाव ड्यूटी में गुजरात पुलिस को लगाया गया है। वाराणसी डीएम ने जवाब देते हुए कहा कि अफवाह मत फैलाइए। वाराणसी में गुजरात पुलिस की कहीं पर कोई ड्यूटी नहीं लगी है।
