टीम इंडिया के युवा स्टार और पंजाब किंग्स के स्पिनर राहुल चाहर की आज गोवा में शादी हुई। उनकी हल्दी रस्म की तस्वीरें सामने आई हैं। राहुल चाहर की शादी फैशन डिजाइनर ईशानी से हो रही हैं, जो लंबे वक्त से उनकी गर्लफ्रेंड हैं।
राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी की तस्वीरें साझा की हैं। साथ ही उनके भाई दीपक चाहर, बहन माल्ती चाहर समेत अन्य लोगों ने भी फोटोज़ शेयर की हैं। 22 साल के राहुल चाहर की सगाई साल 2019 में ही हो गई थी। कोरोना के कारण शादी को कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया था। अब गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई, जिसके बाद 12 मार्च को रिसेप्शन होना है।
राहुल चाहर ने अभी तक भारत के लिए 6 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं, जिनमें वह 7 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा वह एक वनडे मुकाबला खेले हैं, जिसमें उन्हें 3 विकेट मिले थे। आईपीएल में साल 2017 में डेब्यू करने वाले राहुल चाहर ने पहले राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेला। फिर उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया था। आईपीएल 2022 के लिए उनको पंजाब किंग्स की टीम ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल में राहुल चाहर ने 42 मैच खेले हैं, इनमें वह 43 विकेट ले चुके हैं।
