न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को महिला वर्ल्ड कप के 8वें मैच में 62 रन से हरा दिया है। भारत के सामने 261 रन का टारगेट था, लेकिन टीम 46.4 ओवर में 198 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। हरमनप्रीत कौर (71) टॉप स्कोरर रही। मिताली राज ने 31 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से ली ताहुहू और अमेलिया केर ने 3-3 विकेट लिए। टीम इंडिया की वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के हाथों ये 10वीं हार है।
आज के मैच में टॉस हारकर बैटिंग करते हुए मेजबान कीवी टीम ने 9 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। एमी सैटरथवेट (75) टॉप स्कोरर रही, जबकि अमेलिया केर ने 50 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए पूजा वस्त्राकर ने 34 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड कीवी टीम के खिलाफ बहुत ही खराब रहा है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के कुल 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 और न्यूजीलैंड ने 10 में जीत दर्ज की है। 1997 के टूर्नामेंट में खेला गया एक मुकाबला टाई रहा था।
आज के मैच में झूलन गोस्वामी ने 41 रन देकर 1 विकेट लिया। एकमात्र विकेट लेने के साथ ही उन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लिन फुलस्टन की बराबरी कर ली है, जिनके नाम 39 विकेट दर्ज हैं। झूलन अभी तक वर्ल्ड कप के 30 मैचों में 39 विकेट ले चुकी हैं।
