यूपी चुनाव के नतीजों के बीच शायर मुनव्वर राणा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनकी तबियत खराब हो जाने की जानकारी मिली है। लखनऊ में उनकी कॉलोनी के गेट को बंद कर दिया गया है। घर के आस-पास पूरे इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। राणा ने नतीजों से पहले कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बनेंगे तो वह यूपी छोड़ देंगे। यह भी मान लूंगा की ये राज्य मुसलमानों के रहने लायक नही है।
जानकारी के अनुसार ताजा नतीजों को देखते हुए मुनव्वर राणा की तबीयत खराब हो गई है। उन्होंने कहा था कि यूपी में योगी सरकार के दौर में माहौल काफी खराब हो गया है। अगर दोबारा से योगी मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो दिल्ली-कोलकाता चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज पाकिस्तान नहीं गए, लेकिन उन्हें ये शहर छोड़ना पड़ेगा। अब यूपी में फिर से योगी की सरकार बनने की स्थिति बनने पर राणा ने अपने बयान को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
उधर, मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा कांग्रेस की ओर से उन्नाव की पुरवा सीट पर बुरी शिकस्त झेलने की ओर बढ़ रही हैं। ताजे आंकड़ों के अनुसार उरूसा को नोटा से भी कम वोट मिले हैं। उरूशा ने भी योगी सरकार के खिलाफ जहर उगला था। उन्होंने कहा था, मेरे अब्बा नहीं, बल्कि योगी आदित्यनाथ लखनऊ छोड़कर गोरखपुर जाएँगे।
