राजस्थान में दो दिन बरसात और ओले गिरने के बाद आज मौसम साफ हो गया। कुछ शहरों में रात के तापमान में गिरावट रही है। चित्तौड़गढ़, बारां, सीकर में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई, लेकिन आगे गर्मी सताएगी। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले 4 दिन मौसम साफ रहेगा और तापमान बढ़ने से दिन और रात में गर्मी का असर तेज होगा।
जयपुर मौसम केन्द्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 2-3 दिन में ही दिन का तापमान कई शहरों में 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाएगा। जयपुर, कोटा, उदयपुर में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जो अगले दो दिन में बढ़कर 33 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच सकता है।
8 और 9 मार्च को राज्य में हुई बारिश और ओले गिरने के बाद नागौर, सीकर, बारां, चित्तौड़गढ़, बूंदी, उदयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, चूरू और जालौर में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। वहीं, हनुमानगढ़, बूंदी और पिलानी शहरों को छोड़कर शेष सभी शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया।
