पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी सूबे में नई सरकार बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले भगवंत मान ने आज राज्यपाल बनवारीनलाल पुरोहित से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।
हालांकि सरकार बनाने से पहले ही मान एक्शन में आ गए हैं। प्रदेश के सभी 122 पूर्व मंत्रियों और नौकरशाहों की सुरक्षा हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसको पंजाब की आप सरकार के शपथ ग्रहण करने से पहले ही वीआईपी कल्चर पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है.
प्रदेश के एडीजीपी सुरक्षा, चंडीगढ़ की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इसमें पंजाब सरकार के सभी पूर्व मंत्रियों, विधायकों और पूर्व नौकरशाहों की सुरक्षा वापस लेने के आदेश दिए हैं।
इसमें कुछ खास नामों में पूर्व कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, राजकुमार वेरका, भारत भूषण आशु, ब्रहम मोहिंदरा, संगत सिंह गिल्जियान, रनदीप सिंह नाभा, रजिया सुल्ताना के अलावा पूर्व स्पीकर राना केपी सिंह, पूर्व डिप्टी स्पीकर अजब सिंह भट्टी समेत कुल 122 विधायक व नौकरशाह शामिल हैं।
एडीजीपी ने सभी सुरक्षा स्टॉफ को अपने मूल विभाग को रिपोर्ट करने के आदेश भी दिए हैं। साथ ही उन सभी सुरक्षा स्टॉफ की तैनाती यथावत रहेगी, जो किसी धमकी की वजह से हाईकोर्ट के आदेश पर यह प्राप्त किए हुए हैं। नई सुरक्षा को लेकर भी कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
