मशहूर शायर मुनव्वर राणा यूपी में भाजपा के जीतने पर प्रदेश छोडने के पुराने बयान को लेकर लोगों के निशाने पर हैं। इस बीच वह अपने परिवार के साथ इलाज कराने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार मुनव्वर राणा किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं. इसी के उपचार के लिए वह दिल्ली आए हैं। मुनव्वर राणा को मूत्र नली में संक्रमण है और उनकी तबियत बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया जाएगा। वह गले के कैंसर से भी पीड़ित हैं।
बताया गया है कि कुछ दिन पहले भी मुनव्वर राणा एम्स में उपचार कराने पहुंचे थे और उपचार के बाद यहां से उनकी छुट्टी कर दी गई थी। इससे पहले क़रीब 20 दिन लखनऊ के पीजीआई और 10 दिन मेदांता में भी वह भर्ती रहे हैं। ठीक न हो पाने पर एम्स आए थे। अब फिर उन्हें एम्स में उपचार कराने के लिए भेजा गया है।
यूपी चुनाव के पहले शायर राणा ने यूपी की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा सरकार में यूपी के मुस्लिम असुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा था- योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने, तो यूपी छोड़ दूंगा। दिल्ली-कोलकाता चला जाऊंगा। मेरे पिता ने पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं किया, लेकिन अब बड़े दुख के साथ मुझे यह शहर, यह प्रदेश, अपनी मिट्टी को छोड़ना पड़ेगा।
