थोक दामों पर आधारित महंगाई दर फरवरी में बढ़कर 13.11 फीसदी हो गई। सरकार की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। खाने-पीने के सामान की कीमतों में उछाल से यह इजाफा देखने को मिला। इस तरह थोक महंगाई दर अप्रैल, 2021 के बाद से लगातार 11वें महीने में दोहरे अंकों में रही।
जनवरी में थोक महंगाई दर 12.96 फीसदी पर रही थी। उससे पहले दिसंबर 2021 में यह 13.56 फीसदी थी। सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार पिछले साल के समान महीने की तुलना में मिनरल ऑयल, बेसिक मेटल, केमिकल्स और केमिकल प्रोडक्ट्स, क्रूड पेट्रोलियम और नेचुरल गैस, खाने-पीने के सामान और नॉन-फूड आर्टिकल की कीमतों में तेजी से महंगाई दर ऊंची रही।
हालांकि जनवरी की तुलना में फरवरी में खाद्य पदार्थों की महंगाई घटकर 8.19 फीसदी पर रही। जनवरी में खाद्य पदार्थों की महंगाई 10.33 फीसदी पर रही थी। सब्जियों की थोक महंगाई जनवरी के 38.45 फीसदी से घटकर फरवरी में 26.93 फीसदी पर आ गई। फरवरी में प्याज की थोक कीमत में 26.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं, आलू के भाव में 14.78 फीसदी का उछाल देखने को मिला। अंडा, मीट और मछली की कीमत में 8.14 फीसदी का उछाल देखने को मिला जबकि गेहूं की कीमत में 11.03 फीसदी का उठाव देखा गया। रूस-यूक्रेन वार से पूरी दुनिया में गेहूं की कीमतों में उछाल देखने को मिला है।
