बाबा खाटूश्यामजी आज सज-धजकर रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। बाबा श्याम के नीले घोड़ों वाले रथ को खींचने और उनकी एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गईं। बाबा श्याम जिस रथ पर नगर भ्रमण पर निकले उसे फूलों से सजाया गया। रथ यात्रा मंदिर से रवाना होकर श्याम कुंड,शनि मंदिर, हॉस्पिटल रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड से कबूतर चौक तक गई।
बाबा खाटूश्यामजी का लक्खी मेला इसबार पूरी तरह से परवान चढ़ा। पिछले दो साल में जहां कोरोना की पाबंदियों के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही, वहीं इस साल 6 मार्च से शुरू हुए बाबा खाटूश्याम के मेले में अब तक करीब 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। माना जा रहा है मेले में इस साल रिकॉर्ड भीड़ होगी। आज एकादशी के मौके पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा होनी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते सीकर कलेक्टर ने इस कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया।
पुलिस जवानों को साफ निर्देश दिए गए है कि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। इसके लिए पूरी व्यवस्थाओं पर नजर रखी जाए। बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पैदल यात्रा करते खाटू के दरबार में पहुंचे हैं। हरियाणा, जयपुर, पंजाब, असम, दिल्ला सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्याम के दरबार में मत्था टेका। जयपुर से खाटू सड़क मार्ग पर श्रद्धालुओं का पैदल जत्था अटूट श्रद्धा के भाव को पैदा कर रहा है। आज एकादशी होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है।
